Bihar: Govt school की टीचर शारीरिक सम्बन्ध बनानें के लिए देती थी छात्र को धमकी | वनइंडिया हिंदी

2017-11-15 363

A woman in the Buxar district of Bihar has made serious allegations against the lady teacher. He has said that the teacher pressures to make an illegal connection with my son and she is threatening to kill him . Shakuntala Devi, l gave an application to the SP . The complainant woman has also given an audio tape to an SP with the application. Watch this video for more details.

बिहार के बक्सर जिले में एक महिला ने महिला टीचर पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा है कि टीचर मेरे बेटे के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती है और मना करने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दे रही है।जिले के सिमरी थानाक्षेत्र की रहने वाली शकुंतला देवी ने एसपी को एक आवेदन पत्र देकर महिला टीचर की शिकायत की है। शिकायतकर्ता महिला ने आवेदन के साथ एक एसपी को एक ऑडियो टेप भी दिया है। इस अॉडियो टेप में लेडी टीचर और और महिला के बेटे के बीच हुई अश्लील बातचीत रिकॉर्ड है। पूरी जानकारी के लिए देखेंये वीडियो |